Roz Dhan मोबाइल App क्या हैं? इससे से पैसे कैसे कमाए? कमाए गए पैसे कैसे मिलेगा?
RozDhan मोबाइल App क्या हैं?
RozDhan एक मोबाइल App हैं जो बहुत ही पॉपुलर App हैं। आप इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते है की 1 करोड़ से भी अधिक लोग इस App का इस्तेमाल करके हजारों रुपए कमा रहे हैं। इस App का इस्तेमाल करके आप मनोरंज के साथ-साथ बहुत पैसे भी कमा सकते हैं। इस App में आप Article पढ़ करके, Videos देख करके, Games खेल करके और अपने दोस्तो को INVITE करके भी पैसे कमा सकते हैं। इस App की खास बात ये है की आपके द्वारा कमाए गए पैसे को आप आसानी से PAYTM में प्राप्त कर सकते हैं।
RozDhan App का इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों हम आपको बता दे की इस App में आप बहुत तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले RozDhan App को डाउनलोड या INSTALL करना हैं। आप इस App को नीचे दी गई लिंक पर CLICK करके डाउनलोड कर सकते हैं
https://taplnk.cc/ioaWl
या आप इसे GOOGLE PLAY STORE से भी डाउनलोड या INSTALL कर सकते हैं।
App को डाउनलोड करने के बाद आप नीचे दी गई STEPS को FOLLOW करना हैं :-
STEP:-1→ RozDhan App को डाउनलोड या INSTALL करे।
STEP:-2→ App को OPEN करे और अपनी पसंद के भाषा को चुनना है, फिर अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से App में LOGIN करना हैं। अब आपसे INVITE CODE मांगा जायेगा वहाँ पर आपको 07DAK1 इस CODE को डालना है।
STEP:-3→ अब आपको EARN MONEY के OPTION पर CLICK करना हैं, इसके बाद आपको NEW USER पर CLICK करना हैं।
STEP:-4→ अब आपको GIFT PACK करके लिखा हुआ मिलेगा उसपर आपको CLICK करना हैं।
STEP:-5→ अब आप अगर इस GIFT PACK वाले TASK को पुरा करते है तो आपको पूरे RS. 100 रुपए मिलेंगे।
RozDhan App से पैसे कमाने के अन्य तरीके
• आप इस App में आर्टिकल पढ़ करके भी पैसे कमा सकते हैं। अगर आप इस App में आर्टिकल पढ़ते है तो आपको उसके बदले कुछ COIN मिलेंगे और अगर आप उस आर्टिकल को शेयर भी करते है तो उसके बदले भी COIN मिलेंगे, जो अगले दिन RozDhan के Wallet मे जमा हो जायेंगे।
• इस App मे आप अपने दोस्तो को INVITE करके भी पैसे कमा सकते है, इसके लिए आपको अपने INVITE करना होगा।
• अगर आप इस App में दिये Apps को डाउनलोड या INSTALL करते है तो आपको उसके लिए भी पैसे मिलेंगे।
• RozDhan App मे आप GAMES खेल करके भी पैसे कमा सकते है।
कमाए हुए पैसे कैसे मिलेगा?
आपके द्वारा कमाए हुए पैसे को अगर आप निकालना चाहते हो तो आपको EARN MONEY वाले OPTION पर CLICK करना है, फिर आपको WITHDRAW पर CLICK करना है, उसके बाद आपको अपना नाम, फोन नंबर और PAYTM नंबर डाल करके CONFIRM करना हैं। इसके बाद आप अपने कमाए हुए पैसे को PAYTM ACCOUNT में ले सकते है।